Jammu-Kashmir में धारा 370 हटाने से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी, पॉलीटिकल एक्टिविस्ट ने किया दावा

Jammu and Kashmir
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 27 2024 7:44PM

जम्मू कश्मीर में सोशियो पॉलीटिकल एक्टिविस्ट मीर शाहिद सलीम ने बताया कि राज्य के लोग समझ चुके हैं कि उनकी जिंदगी में बदलाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही आ सकता है। इसलिए जनता ने इस बार के आम चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कई साल बाद लोगों ने बिना किसी धमकी और दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान किया है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को लेकर हमारे रिपोर्टर ने सोशियो पॉलीटिकल एक्टिविस्ट मीर शाहिद सलीम से बात की। 

इस दौरान मीर शाहिद ने बताया कि राज्य के लोग समझ चुके हैं कि उनकी जिंदगी में बदलाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही आ सकता है। इसलिए जनता ने इस बार के आम चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने दावा किया कि कई साल बाद लोगों ने बिना किसी धमकी और दबाव से मुक्त होकर स्वतंत्र रूप से मतदान किया है। पॉलीटिकल एक्टिविस्ट ने साथ ही बताया कि लोगों में धारा 370 हटाने को लेकर सरकार के प्रति गुस्सा भी है। 

जिसे वे मतदान के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए शाहिद सलीम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की राज्य में चुनाव प्रक्रिया बहाल करने को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सरकार चुनाव करवाने के लिए विवश हुई है। उन्होंने दावा किया कि लोगों के गुस्से के कारण ही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़