Jammu and Kashmir | जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया

अब आर एस पुरा सेक्टर से बॉर्डर को क्रॉस कर रहे घुसपैठिए को भारत के बीएसएफ जवानों ने मार गिराया है। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।
जम्मू कश्मीर के पूंछ की सीमा पर पाकिस्तान के घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी। इसी तरह से 1 अप्रैल को भी पाकिस्तान की सेना ने भी सीजफायर का उल्लंघन किया था। अब आर एस पुरा सेक्टर से बॉर्डर को क्रॉस कर रहे घुसपैठिए को भारत के बीएसएफ जवानों ने मार गिराया है। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता के यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने दावा किया कि इस कार्रवाई से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई।
इसे भी पढ़ें: Heatwave in Delhi | दिल्ली में भीषण गर्मी शुरू! IMD ने जारी किया मौसम का अलर्ट, 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घुसपैठिया आर एस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में मारा गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के सतर्क जवानों ने चार और पांच अप्रैल की दरमियानी रात को एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा।’’
इसे भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी को पुतिन ने धुंआ-धुंआ कर दिया, ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक से कांप गया यूक्रेन
उन्होंने कहा कि जवानों ने घुसपैठिए को रुकने को कहा लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और आगे बढ़ता रहा। उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है।’’ बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए घटनास्थल से ले गई।
अन्य न्यूज़