पाकिस्तान अपने ही ‘आतंकवाद के दानव’ से तबाह हो जाएगा: मुख्तार अब्बास नकवी

pakistan-will-be-destroyed-by-its-own-demon-of-terrorism-says-mukhtar-abbas-naqvi
[email protected] । Sep 16 2019 8:07PM

नकवी ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया की शांति और इंसानियत के लिए खतरा है। जिस बात को भारत ने बहुत पहले समझ लिया था, उसे आज पूरी दुनिया जान चुकी है।

रामपुर। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान अपने ही ‘आतंकवाद के दानव’ से बर्बाद हो जाएगा जिसे उसने अपनी धरती पर बढ़ावा दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान के दौरान रामपुर में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि हताश पाकिस्तान, उसके आतंकवादी दोस्त और खुफिया एजेंसी आईएसआई अब भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने की साजिश रच रहे हैं। 

उन्होंने कहा, लेकिन आतंक के इन आकाओं को समझ लेना चाहिए कि भारत में अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों की शैतानी हरकतें और जड़ें नहीं जम पाई हैं, इसमें भारत के मुसलमानों की राष्ट्रवादी सोच का बड़ा योगदान है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी ने कहा कि भारतीय मुसलमानों ने हमेशा आतंकवाद को ठुकराया है और अमन और इंसानियत का साथ दिया है।  उनके कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नकवी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर आतंकवाद के जिन दानवों को पाला पोसा है, उसी से वह तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने नापाक इरादों के कारण दुनिया में अलग-थलग हो चुका पाकिस्तान ‘इस्लाम खतरे में है’ के पाखंडी नारे से अपनी आतंकी फैक्टरी पर परदा डालना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी के मंत्री ने कहा, जेल जाने के लिए कतार में हैं भ्रष्टाचारी

नकवी ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया की शांति और इंसानियत के लिए खतरा है। जिस बात को भारत ने बहुत पहले समझ लिया था, उसे आज पूरी दुनिया जान चुकी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त अलगाववादी-आतंकवादी अनुच्छेद 370 को अपना हथियार बना कर जम्मू, कश्मीर, लद्दाख के लोगों की प्रगति और शांति में खलल डाल रहे थे। अब उस ‘‘हथियार’’ को तोड़ दिया गया है। नकवी ने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू, कश्मीर, लद्दाख के लोगों की खुशहाली सुनिश्चित होगी। इसी वजह से पाकिस्तान, आतंकवादी, अलगाववादी बौखला गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़