S-400 की तैनाती से टेंशन में पाकिस्तान, कहने लगा- निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने में लगा है भारत

Pakistan
creative common
अभिनय आकाश । Aug 20 2022 12:27PM

पाकिस्तान के प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान की लंबे समय से यह चिंता रही है कि हथियारों की होड़ और पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि और बढ़ गया है।

चीन और पाकिस्तान के रूप में भारत के सामने दो बड़े खतरे हैं। दोनों देशों की तरफ से भारत के खिलाफ रणनीतिक चालें चली जाती रहती हैं। दोनों परमाणु हथियार संपन्न देश हैं और भारत को लेकर दोनों देशों के इरादे भी ठीक नहीं हैं। ऐसे में भारत की तरफ से भी अपनी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भारत ने अपने आयुध के जखीरे में आधुनिक तकनीक से लैस हथियारों को शामिल करने में लगा है। लेकिन भारत की इन रक्षा तैयारियों ने पाकिस्तान को डरा दिया है। घबराहट में उसकी तरफ से अटपटे बयान भी सामने आने लगे हैं। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत का ‘‘निरंकुश तरीके से हथियार जुटाना’’ क्षेत्र में असंतुलन पैदा कर रहा है, जिससे शांति और स्थिरता को खतरा है। 

इसे भी पढ़ें: 'मुंबई को उड़ाने वाले हैं, 26/11 याद है ना', मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से WhatsApp पर भेजा गया धमकी भरा मैसेज

पाकिस्तान सीमा से करीब 90-100 किलोमीटर की दूरी  

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता के दौरान उस सवाल के जवाब में यह बात कही, जिसमें भारतीय वायुसेना द्वारा पंजाब के आदमपुर और हलवारा वायुसेना स्टेशन में एस-400 रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बारे में पूछा गया था, जो पाकिस्तान सीमा से करीब 90-100 किलोमीटर की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Relations | भारत की ओर पाकिस्तान ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कश्मीर मुद्दे का समाधान चाहते हैं शहबाज शरीफ

हमारे क्षेत्र में पैदा हो रहा असंतुलन: पाकिस्तान 

पाकिस्तान के प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान की लंबे समय से यह चिंता रही है कि हथियारों की होड़ और पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि और बढ़ गया है। यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उन चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ साझा किया है और इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र में संबंधित मंचों पर भी उठाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़