Pahalgam Terror Attack: राहुल गांधी अमेरिका यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटे, बैठक में लेंगे हिस्सा

rahul gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 24 2025 10:49AM

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को छोटा कर दिया है। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है। राहुल गांधी गुरुवार की सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़कर गुरुवार तड़के नई दिल्ली पहुंच गए है। राहुल गांधी ने अपना अमेरिका दौरा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीच में छोड़ा है। इस हमले के बाद गुरुवार की सुबह नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी आए हैं।

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को छोटा कर दिया है। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है। राहुल गांधी गुरुवार की सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सऊदी अरब और अमेरिका की अपनी यात्राएं बीच में ही रद्द कर दी थीं।

इस बीच भारत ने बुधवार को सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए कई कदमों उठाए है। इसमें 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित रहने का फैसला किया गया है। वहीं अटारी में एकीकृत जांच चौकी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दो घंटे से अधिक समय तक चली सीसीएस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़