Pahalgam terror attack: कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, खड़गे बोले- ये समय राजनीति करने का नहीं

kharge
ANI
अंकित सिंह । Apr 23 2025 2:43PM

खड़गे ने एक्स पर लिखा कि कल दोपहर करीब 2:30 बजे, जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुँचा है। काँग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और केंद्र से आतंकवाद से लड़ने के सामूहिक संकल्प को आकार देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि जब जरूरी कार्रवाई हो जाए और पूरी मालूमात हासिल हो गई हो तो, वह सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करेगी। उन्हें सर्वदलीय बैठक बुलाकर कुछ सलाह लेनी चाहिए। यह राजनीति नहीं है और हम इस स्थिति में राजनीति नहीं चाहते।

इसे भी पढ़ें: Bihar: खड़गे की रैली में नहीं जुट पाई थी भीड़, अब जिलाध्यक्ष मनोज पांडे पर गिरी गाज

खड़गे ने एक्स पर लिखा कि कल दोपहर करीब 2:30 बजे, जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुँचा है। काँग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है। यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है। साल 2000 के छत्तीसिंह पुरा आतंकी हमले के बाद अब 25 साल बाद यह सबसे बड़ा हमला है। जो निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को मारते हैं, वो इंसान नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि मैंने कल देर रात गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू और कश्मीर केमुख्यमंत्री उमर अब्दुलाह और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओ से बात की। उन्होंने कहा कि ये समय कोई राजनीति करने का नहीं है, हमारे पर्यटक जो इस नरसंहार में मरे हैं, उनको न्याय दिलाने का है। अलग -अलग राज्यों के पर्यटक वहाँ थे। कर्नाटक से भी मंजूनाथ राव अपनी पत्नी बच्चे के साथ वहाँ गए थे। उनकी इस घटना में मौत हो गई। और भारत भूषण की भी इस दुःखद घटना में जान चली गई। मैंने पीड़ितों की शोकग्रस्त पत्नियों से बात की और उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इसे भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge ने नीतीश कुमार पर सत्ता के लिए राजनीतिक पाला बदलने का लगाया आरोप, Bihar की जनता से की ये अपील

उन्होंने कहा कि मैं मृतक परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। गर्मी अभी शुरू हो रही है। अभी ही वहाँ पर्यटक जाना शुरू होते हैं। और वो ही जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था और वहाँ के लोगों की आय-आमदनी का सबसे बड़ा जरिया भी है। तो, इस साल की वहाँ की स्थानीय अर्थव्यवस्था में भारी नुक्सान होगा। भारत सरकार को अब उनकी मदद करनी चाहिए। इस समय, हम सब एक हैं। हम आतंकवादियों के खिलाफ़ एक होंगे। यह भारतीय राज्य के ऊपर प्रत्यक्ष हमला है। सारा देश स्तब्ध है। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने इसकी ज़िम्मेवारी भी ली है। हमें इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़