इंजीनियरिंग के 4 लाख से अधिक युवाओं को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए नौकरियां हासिल हुई: निशंक
निशंक ने कहा कि उद्योग क्षेत्र की मांग के मुताबिक इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं और छात्रों को रोजगार पाने के लिए अधिक योग्य बनाने के लिए भी काउंसलिंग सहित कई कदम उठाए गए हैं।
नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि देश में शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में इंजीनियरिंग में स्नातक होने वाले चार लाख से अधिक युवाओं को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए नौकरियां हासिल हुईं। लोकसभा में रामचरण बोहरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में निशंक ने यह भी कहा कि 2018-19 में एआईसीटीई से संबद्ध संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले 4,00,823 छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी मिली।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में जनसंख्या विनियमन विधेयक सहित 11 निजी विधेयक पेश
उन्होंने यह भी बताया कि इसी शैक्षणिक अवधि में आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने वाले 17,946 युवाओं का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ।उधर, सदन में एक सवाल के जवाब में निशंक ने कहा कि उद्योग क्षेत्र की मांग के मुताबिक इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं और छात्रों को रोजगार पाने के लिए अधिक योग्य बनाने के लिए भी काउंसलिंग सहित कई कदम उठाए गए हैं।
एआईसीटीई लगातार पाठ्यक्रमों में सुधार कर रहा है और उद्योग जगत की जरुरतों के अनुसार ढाल रहा हैः डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, मानव संसाधन विकास मंत्री#प्रश्नकाल pic.twitter.com/rh0ck078u7
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) July 15, 2019
अन्य न्यूज़