धीमी है वैक्सीनेशन की प्रक्रिया! भारत में अब तक लगभग 20 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की खुराक मिली
देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19.84 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19.84 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक मई से शुरू हुए तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक 18-44 आयुवर्ग के कुल 1,18,81,337 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। इस आयुवर्ग के 12,52,320 लाभार्थियों को सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई।
इसे भी पढ़ें: कोरोना से हो रही मौतों से ध्यान भटकाने के लिए कमलनाथ जी पर हुई एफआईआर- जीतू पटवारी
उन्होंने कहा कि देश में अब तक टीके की कुल 19,84,43,550 खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 97,78,142 स्वास्थ्यकर्मी टीके की पहली खुराक जबकि 67,18,515 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 1,50,74,689 लाभार्थी पहली खुराक जबकि 83,55,642 दूसरी खुराक ले चुके हैं। मंत्रालय की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के 129वें दिन सोमवार को 23,65,395 लोगों को टीका लगाया गया।
अन्य न्यूज़