'गर्व के मौके पर नकारात्मकता फैलाने पर तुला हुआ है विपक्ष' BJP बोली- मोदी एकमात्र ऐसे PM हैं जिन्हें...

Sudhanshu Trivedi
X @ BJP
अंकित सिंह । Jul 10 2024 2:51PM

राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और संतुष्टि की अनुभूति का अवसर है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनके कार्यों और शानदार नेतृत्व की अत्यधिक सराहना की जाती है और उन्होंने उन्हें दुनिया का सबसे पसंदीदा नेता बना दिया है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज कहा कि विपक्ष खुशी और गर्व के मौके पर भी नकारात्मकता फैलाने पर तुला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी शुभ अवसर हो, वे नकारात्मक और शर्मनाक टिप्पणियाँ करना शुरू कर देंगे। अब, वे हमसे 'यूक्रेन' के बारे में पूछ रहे हैं। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने अपनी सीडब्ल्यूसी में रूस-यूक्रेन मुद्दे पर कोई प्रस्ताव पारित किया है! दरअसल, विपक्ष खासकर के कांग्रेस मोदी के रूस दौरे को लेकर खूब सवाल उठा रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने विपक्ष को ये जवाब दिया है। 

इसे भी पढ़ें: 41 साल बाद वियना में भारतीय पीएम, द्विपक्षीय साझेदारी के व्यापक आयामों पर चर्चा

राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और संतुष्टि की अनुभूति का अवसर है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनके कार्यों और शानदार नेतृत्व की अत्यधिक सराहना की जाती है और उन्होंने उन्हें दुनिया का सबसे पसंदीदा नेता बना दिया है। उन्होंने कहा कि ये विषय सिर्फ एक सम्मान का नहीं है। मोदी जी भारत के इकलौते प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें फ्रांस, इजिप्ट, UAE, सऊदी अरब और फिलिस्तीन जैसे देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। और आज रूस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द आर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया है।

त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका कहता है कि 'भारत हमारा रणनीतिक साझेदार है' और रूस कहता है, 'भारत हमारा पारंपरिक सहयोगी है।' पूरी दुनिया में किसी अन्य देश का इतना कद नहीं है कि इन देशों से ऐसी टिप्पणियाँ और बयान प्राप्त हो सकें। उन्होंने दावा किया कि इस समय मोदी जी एकमात्र राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्हें 2 बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का अवसर मिला और उसके साथ ही रूस ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक दिया है। विश्व का कोई भी राष्ट्राध्यक्ष इस परिस्थिति में नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Kirodi Lal Meena के समर्थन में उतरे Sachin Pilot, पाला बदलने की अटकलें जोरों पर !

कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे की पृष्ठभूमि में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को कुछ घंटों के लिए भी मणिपुर जाने का समय नहीं मिला और न ही उन्होंने इसकी इच्छा जताई। राहुल सोमवार को मणिपुर जाएंगे, जहां वह हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री आज मॉस्को जा रहे हैं। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता असम और मणिपुर जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़