विरोधी विरोध में ऊर्जा खपाते हैं, हम गरीबों के लिए घर बनाते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न कार्यक्रमों के लिए लखनऊ में हैं। अपने लखनऊ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटल रूप से लोगों को सौंपी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि 3 दिनों तक लखनऊ में भारत के शहरों के नए स्वरूप पर देशभर के विशेषज्ञ एकत्र होकर मंथन करने वाले हैं। यहां जो प्रदर्शनी लगी है, वो आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित करती हैं। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं।
विरोधियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनका काम सिर्फ विरोध में ऊर्जा खपाना है। हम गरीब परिवारों के लिए घर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ पक्के घर बना कर हमने गरीबों का सपना पूरा किया है। मोदी ने कहा कि गरीबों को घर बनाने के लिए केंद्र पहले भी पैसा लेती थी परंतु यूपी की पहली सरकार घर बनाना नहीं चाहती थी। 18000 घरों की मंजूरी थी वह घर नहीं बने। योगी सरकार के आने के बाद शहरों में गरीबों के लिए घर बनाया गया। 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश को पीएम आवास योजना के तहत 18,000 घरों को मंजूरी मिली थी। हालाँकि, सरकार ने गरीबों के लिए शून्य घर बनाए! 2017 से अब तक शहरी गरीबों को योगी की सरकार में 9 लाख घर मिल चुके हैं।मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं: लखनऊ में प्रधानमंत्री pic.twitter.com/0uxkgnUOa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021
अन्य न्यूज़