कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 122 नए मामले
बुधवार को राज्य में चौदह मरीजों की छुट्टी की जा चुकी है। कुल 122 नए मामलों में से 108 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से, तीन तमिलनाडु से, और उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और दिल्ली से लौटे एक-एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। जबकि इनमें से एक संयुक्त अरब अमीरात और एक नेपाल से लौटा है।
इसमें कहा गया है कि महिला महाराष्ट्र से लौटी थी और 20 मई को यादगिरी के एक अस्पताल में जब उन्हें लाया गया तब उनकी मौत हो चुकी थी।बाद में उनके नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बुधवार को राज्य में चौदह मरीजों की छुट्टी की जा चुकी है। कुल 122 नए मामलों में से 108 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से, तीन तमिलनाडु से, और उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और दिल्ली से लौटे एक-एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। जबकि इनमें से एक संयुक्त अरब अमीरात और एक नेपाल से लौटा है।122 new #COVID19 cases and 1 death reported in Karnataka between 5 pm yesterday and 12 pm today. Total number of cases in the state is now at 2405, including 1596 active cases & 45 deaths (2 due to 'non-COVID19' cause): State Health Department pic.twitter.com/XKkkWyckwk
— ANI (@ANI) May 27, 2020
इसे भी पढ़ें: कनार्टक में मंदिरों के साथ एक जून से खुल सकते हैं मस्जिद और गिरजाघर: येदियुरप्पा
संक्रमण के शेष चार मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं। इन नए मामलों में कलबुर्गी में 28, यादगिरी में 16, हासन में 15, बीदर में 13, दक्षिण कन्नड़ में 11, उडुपी में नौ, बेंगलुरु शहर में छह , उत्तर कन्नड़ और रायचूर में पांच-पांच, बेलगावी में चार, चिकमंगलुरु में तीन, बेंगलुरु ग्रामीण और विजयापुर में दो-दो, और बेल्लारी, मंड्या और तुमकुर में एक-एक मामले शामिल हैं।
अन्य न्यूज़