ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने निष्पक्ष, निडर पत्रकारिता की वकालत की

 Raghubar Das
ANI

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोकतंत्र की स्थापना में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि इससे न केवल सरकार में पारदर्शिता आएगी बल्कि जनता की आवाज भी बुलंद होगी।’’

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने रविवार को कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र की जिम्मेदारी सिर्फ खबरें प्रसारित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज का मार्गदर्शन करने के अलावा लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है।

दास ने कहा कि पत्रकारों को समाज का सशक्त प्रहरी माना जाता है और उन्हें रचनात्मक बदलाव लाने के लिए निडरता से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। राज्यपाल ने कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पत्रकारों के सम्मान समारोह में यह बात कही।

इस कार्यक्रम में सेवा के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवार के सदस्य भी शामिल थे। जमशेदपुर प्रेस क्लब द्वारा अपने 18वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोकतंत्र की स्थापना में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि इससे न केवल सरकार में पारदर्शिता आएगी बल्कि जनता की आवाज भी बुलंद होगी।’’

दास ने कहा कि विकास और प्रगति के युग में समाज की बेहतरी के लिए पत्रकारिता क्षेत्र को विशेष रूप से सरकार और जनता से संबंधित मुद्दों के संबंध में तथ्यों के साथ सूचना के प्रसार और विचारों को साझा करने की आवश्यकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़