ओडिशा : छात्रावास में साथियों ने की 15 वर्षीय छात्र की गला दबाकर हत्या

dead body
Creative Common

क्योंझर सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुदर्शन गांगोई ने बताया कि मृतक जलधर सहित क्योंझर और बाहर के कई छात्र उस संस्थान में ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम कर रहे थे।

ओडिशा के क्योंझर शहर में एक निजी आवासीय विद्यालय में 15 वर्षीय छात्र को उसके तीन सहपाठियों ने कथित तौर पर गला दबाकरमार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान क्योंझर जिले के बड़िया थाना क्षेत्र के टांगरपाड़ा गाँव के निवासी जलधर महनात के रुप में हुई है। यह घटना निजी संस्थान के छात्रावास में सोमवार की रात हुई और पीड़ित के परिवार ने मंगलवार को क्योंझर शहर के थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

क्योंझर सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुदर्शन गांगोई ने बताया कि मृतक जलधर सहित क्योंझर और बाहर के कई छात्र उस संस्थान में ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, मंगलवार को नाबालिग लड़के के चाचा युधिष्ठिर महनात ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भतीजे की मौत में साजिश की आशंका है। जांच के दौरान पता चला कि हत्या में छात्रावास के तीन छात्र शामिल हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित के साथ विवाद के बाद तीनों ने इस अपराध को अंजाम दिया। सभी आरोपी किशोर हैं और उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़