केंद्र की असम पर सौगातों की बौछार, PM मोदी बोले- 2014 के बाद से नॉर्थ ईस्ट की मुश्किलें हुईं कम, लोगों का हो रहा विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी ने बीते दशकों में एक लंबा समय बहुत मुश्किलों से गुजारा है। लेकिन 2014 के बाद नार्थईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं, लोगों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्बी आंगलोंग या दूसरे जनजातीय क्षेत्रों में हम विकास और विश्वास की नीति पर ही काम कर रहे हैं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज समेत कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां 1,000 करोड़ रूपए का शिलान्यास किया गया है। ये सारे संस्थान यहां के युवाओं को नए अवसर देने वाले हैं। आज जो शिलान्यास हुआ है वे सिर्फ इमारत का शिलान्यास नहीं है, बल्कि मेरे नौजवानों का शिलान्यास है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी पर बरसी शिवसेना, कहा- पेट्रोल-डीजल के नाम पर गैर भाजपा शासित राज्यों के CMs को बनाया निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे जब-जब आपके बीच आने का मौका मिला है, आपका भरपूर प्यार, आपका अपनापन देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ईश्वर का आशीर्वाद मिल रहा है। इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं, वो भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में आए हैं, इसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400वीं जन्मजयंती मना रहे हैं। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति की प्रेरणा है। कार्बी आंगलोंग से देश के इस महान नायक को मैं नमन करता हूं।
कार्बी आंगलोंग की धरती फिर हुई सशक्त
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी हो, वहां सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करते हैं। आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की धरती पर फिर से सशक्त हुआ है। इसी बीच उन्होंने कहा कि आज जो शिलान्यास के कार्यक्रम हुए हैं, ये सिर्फ किसी इमारत का शिलान्यास नहीं है, ये यहां नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है। उच्च शिक्षा के लिए अब यहीं पर उचित व्यवस्था होने से अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएगा।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का संघवाद सहकारी नहीं, बल्कि प्रतिरोधी है, राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला
उन्होंने कहा कि असम की स्थायी शांति और तेज विकास के लिए जो समझौता हुआ था। उसको जमीन पर उतारने का काम आज तेज गति से चल रहा है। हथियार छोड़कर जो साथी राष्ट्र निर्माण के लिए लौटे हैं, उसके पुनर्वास के लिए भी बेहतर काम किया जा रहा है।
नॉर्थ ईस्ट के लोगों का हो रहा विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी ने बीते दशकों में एक लंबा समय बहुत मुश्किलों से गुजारा है। लेकिन 2014 के बाद नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं, लोगों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्बी आंगलोंग या दूसरे जनजातीय क्षेत्रों में हम विकास और विश्वास की नीति पर ही काम कर रहे हैं। आप जानते हैं कि मैंने आपकी समस्याओं को, इस क्षेत्र की दिक्कतों को आप ही के परिवार के एक सदस्य के रूप में, आप के ही एक भाई और बेटे की तरह समझने की कोशिश की है।
Assam | PM Narendra Modi lays foundation stones for projects relating to healthcare and education including a Veterinary College in Diphu, Degree College in West Karbi Anglong and Agricultural College in Kolonga. pic.twitter.com/YkvMz3CXfQ
— ANI (@ANI) April 28, 2022
अन्य न्यूज़