नोएडा: नशा मुक्ति केंद्र में दो लोगों ने चाकू मार कर व्यक्ति की हत्या की, आरोपी हिरासत में

stabbed
ANI

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ‘नवज्योति नशामुक्ति केंद्र’ के प्रबंधक रॉबिन ने घायल अरविंद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गौतम बुद्ध नगर जिले में दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में बृहस्पतिवार को तड़के विवाद के बाद दो लोगों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अजायबपुर गांव के पास स्थित ग्राम समाधिपुर में ‘नवज्योति नशामुक्ति केंद्र’ में भर्ती ग्राम जूनपद निवासी अरविंद (27), ग्राम घोड़ी बछेड़ा निवासी मोहित रावल और ग्राम डाढा निवासी लक्की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे मोहित रावल और लक्की ने अरविंद को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ‘नवज्योति नशामुक्ति केंद्र’ के प्रबंधक रॉबिन ने घायल अरविंद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मोहित रावल और लक्की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़