'भारत में खतरे में नहीं है कोई भी धर्म', अजीत डोभाल बोले- भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार

ajit doval
ANI
अंकित सिंह । Jul 11 2023 2:38PM

डोभाल ने अपने बयान में आगे कहा कि आतंकवाद किसी धर्म से जुड़ा नहीं है और आध्यात्मिक नेताओं को कट्टरपंथियों का मुकाबला करने की जरूरत है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अजीत डोभाल ने कहा कि हम आतंकवाद को नष्ट करने के प्रयास में जुटे हुए है।

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा से मुलाकात के बात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि भारत दुनिया में दूसरी और सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी का घर है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम आबादी इस्लामिक सहयोग संगठन के 33 से अधिक सदस्य देशों की संयुक्त आबादी के लगभग बराबर है। डोभाल ने कहा कि हिंदू धर्म और इस्लाम की गहरी आध्यात्मिक सामग्री ने लोगों को एक साथ लाया और एक-दूसरे की सामाजिक और बौद्धिक समझ लाने में मदद की। 

इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: मुसलमानों और उत्तर बंगाल पर ध्यान, जानें कौंन हैं समीरुल इस्लाम?

डोभाल ने अपने बयान में आगे कहा कि आतंकवाद किसी धर्म से जुड़ा नहीं है और आध्यात्मिक नेताओं को कट्टरपंथियों का मुकाबला करने की जरूरत है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अजीत डोभाल ने कहा कि हम आतंकवाद को नष्ट करने के प्रयास में जुटे हुए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी धर्म खतरे में नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समावेशी लोकतंत्र के रूप में, भारत अपने सभी नागरिकों को उनकी धार्मिक, जातीय और सांस्कृतिक पहचान की परवाह किए बिना स्थान प्रदान करने में सफलतापूर्वक कामयाब रहा है... दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी का घर होने के कारण भारत में इस्लाम का गौरवपूर्ण स्थान है।

सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि भारतीय मुस्लिम आबादी इस्लामिक सहयोग संगठन के 33 से अधिक सदस्य देशों की संयुक्त आबादी के लगभग बराबर है। यह केवल विभिन्न विश्व दृष्टिकोणों और विचारों, विभिन्न संस्कृतियों, विश्वासों की बातचीत और आत्मसात को समायोजित करने के लिए खुला होने के कारण था। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रथाएँ कि भारत दुनिया भर के सभी धर्मों के सताए हुए लोगों के लिए एक अभयारण्य के रूप में उभरा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम वर्ल्ड लीग महासचिव का संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हम सद्भाव में रहते हैं, हम शांति से रहते हैं यदि आप मानवता के भविष्य की रक्षा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है। देश ने 2008 (मुंबई हमले) सहित कई आतंकवादी हमलों का सामना किया है। भारत अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने सहित विभिन्न माध्यमों से आतंकवाद से लड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार समानता को रखती है सबसे पहले, सभी धर्म UCC का कर रहे स्वागत, इसको लेकर किए सर्वेक्षण पर बोले महाराष्ट्र के CM और डिप्टी सीएम

अजीत डोभाल ने कहा कि इस्लाम और दुनिया के धर्मों के बारे में आपकी गहरी समझ और अंतर-धार्मिक सद्भाव की दिशा में निरंतर प्रयास, सुधारों के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ने के साहस ने न केवल इस्लाम की बेहतर समझ और मानवता में इसके योगदान में योगदान दिया है, बल्कि लेकिन अतिवादी और कट्टरपंथी विचारधाराओं को युवा दिमाग पर हावी होने से भी रोका है। मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने कहा कि भारतीय समाज में मुस्लिम घटकों को अपनी राष्ट्रीयता पर गर्व है, कि वे भारतीय नागरिक हैं और उन्हें अपने संविधान पर गर्व है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़