दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है राम मंदिर का निर्माण: कटियार

No power on earth can stop construction of Ram temple, says vinay katiyar
anurag@prabhasakshi.com । Feb 26 2018 11:43AM

भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

बाराबंकी। भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ भी हो, राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं। उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। कटियार ने कल शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में राम मंदिर के सवाल पर कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

हम कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि कुछ भी हो जाए, हर हालत में राम मंदिर वहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि जहां भगवान स्थापित हैं वह वहीं विराजमान रहेंगे। वह भूमि भगवान राम की है और कोई ताकत वहां मंदिर बनने से नहीं रोक सकती। कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ मिलकर देश और प्रदेश के लिए सजगता से काम कर रहे हैं।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़