'कोई नहीं मानता कि केजरीवाल चोर है', AAP प्रमुख बोले- मैं टूटा नहीं क्योंकि हरियाणे का छोरा हूं

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Sep 23 2024 6:04PM

आप के संयोजक ने कहा कि पूरी दुनिया में कोई नहीं मानता कि केजरीवाल चोर है। कोई चपरासी की नौकरी भी नहीं छोड़ता लेकिन मैंने इस्तीफा दे दिया है और और दिल्ली की जनता से कहा है कि मुझे अपना सीएम तभी चुनें जब आपको विश्वास हो कि मैं ईमानदार हूं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इसी कड़ी में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल ने आज मंडी-डबवाली में विशाल रोड शो किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हरियाणा की जनता की उम्मीद का नाम आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ़ दो राज्य हैं, दिल्ली और पंजाब जहां फ्री बिजली मिलती है। सबसे महँगी बिजली हरियाणा समेत सभी उन राज्यों में मिलती है जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं। फ्री बिजली देने वाला चोर है या फिर महँगी बिजली देने वाला चोर है?

इसे भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट का हुआ विस्तार, 5 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

आप के संयोजक ने कहा कि पूरी दुनिया में कोई नहीं मानता कि केजरीवाल चोर है। कोई चपरासी की नौकरी भी नहीं छोड़ता लेकिन मैंने इस्तीफा दे दिया है और और दिल्ली की जनता से कहा है कि मुझे अपना सीएम तभी चुनें जब आपको विश्वास हो कि मैं ईमानदार हूं। अगर आप मुझे दोबारा वोट देंगे तभी मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि इन्होंने जेल में मुझे तोड़ने की कोशिश की। मेरी दवाई बंद कर दी। मैं शुगर का मरीज हूं।

इसे भी पढ़ें: Punjab Cabinet Reshuffle: पंजाब कैबिनेट में पहले फेरबदल, फिर CM भगवंत मान ने अपने OSD को हटाया

केजरीवाल ने कहा कि ये मुझे तोड़ना चाहते थे, ये कहते थे कि बीजेपी में आ जाओ, एनडीए में आ जाओ, लेकिन मैं टूटा नहीं क्योंकि मैं हरियाणे का छोरा हूं। आप सबको तोड़ सकते हैं हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा बदलाव मांग रहा है। आप के समर्थन के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने हिसाब लगा लिया है कि आप कितनी सीटें जीतने वाली है और मुझे पता है कि आप के समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी ने आपको क्या दिया? उन्होंने केवल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई दी है...इस बार पूरा हरियाणा परिवर्तन मांग रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़