नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा, CM Yogi बोले- अपराधियों का संरक्षण सपा का असली चेहरा
योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को समाज को लाभ पहुंचाने वाले किसी भी अच्छे काम से दिक्कत है। अगर कोई सपा का झंडा लगी गाड़ी देखता है तो समझ लेता है कि इसमें कोई बड़ा गुंडा होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में समाजवादी पार्टी पर तीखा वार किया। इसके साथ ही उन्होंने सपा कार्यकाल के दौरान प्रगति का विरोध करने और अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। रैली के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर कई आरोप लगाए। उन्होंने मुख्य रूप से पार्टी की दृष्टि में व्याप्त अराजकता और अपराध की संस्कृति पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा है।
इसे भी पढ़ें: 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद 'एक हैं तो सेफ हैं'... चुनावी मौसम में योगी के नारे नरेंद्र मोदी को क्यों लगने लगे उपयोगी?
योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को समाज को लाभ पहुंचाने वाले किसी भी अच्छे काम से दिक्कत है। अगर कोई सपा का झंडा लगी गाड़ी देखता है तो समझ लेता है कि इसमें कोई बड़ा गुंडा होगा। उन्होंने कहा कि अगर आपको उनका संस्कार देखना है तो उनके सोशल मीडिया हैंडल्स देख लीजिए। सभ्य समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सामाजिकता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें जीवन के मूल्य से कोई सरोकार नहीं है; उन्हें किसानों से कोई सरोकार नहीं है। उनका मतलब खाली ज़मीन पर कब्ज़ा करना है; यदि किसी की फसल अच्छी हो तो उसे कटवाकर घर में रख लें। 7 साल में 64 हजार जमीनें सपा के गुंडों से मुक्त कराई गईं।
भाजपा नेता ने कहा कि सपा की प्रवृत्ति है धोखा देने की। वे जनता-जनार्दन को धोखा देते हैं, युवाओं को धोखा देते हैं, किसानों को धोखा देते हैं, गरीबों को धोखा देते हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले जब भर्ती निकलती थी तो उस भर्ती में सैफई की सूची होती थी। अब उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी का कोई भी नौजवान हो, बिना भेदभाव के मेरिट के आधार पर उसको नौकरी मिलती है। योगी ने आरोप लगाया कि हर गुंडा, दंगाई, पेशेवर अपराधी और माफिया आज समाजवादी पार्टी का शागिर्द बन चुका है।
इसे भी पढ़ें: UP Bypolls: मुजफ्फरनगर में दिया CM योगी का नया नारा, बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश के युवाओं को सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रशासन के तहत "पहचान संकट" का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ''अब यूपी को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है।'' उन्होंने रोजगार-मुक्त राशन प्रदान करने के भाजपा सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना पर प्रकाश डाला, जिससे 10 करोड़ निवासियों को लाभ हुआ है।
अन्य न्यूज़