Live

Nirmala Sitharaman बजट पर आज लोकसभा में देंगी जवाब, नए टैक्स बिल को लेकर भी है जानकारी

nirmala sitharaman budget
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 11 2025 10:32AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025 पेश किया था जिसमें नए इनकम टैक्स बिल को लाने की घोषणा की गई थी। वही 7 फरवरी को वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि नया बिल चालू सबसे में ही पेश किया जाएगा। नहीं बिल्कुल केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है।

संसद में इन दिनों बजट सत्र का पहला चरण जारी है। संसद सत्र के आठवें दिन 11 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी। निर्मला सीतारमण शाम पांच बजे लोकसभा में जवाब देंगी। संसद में न्यू टैक्स बिल भी पेश किया जा सकता है।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025 पेश किया था जिसमें नए इनकम टैक्स बिल को लाने की घोषणा की गई थी। वही 7 फरवरी को वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि नया बिल चालू सबसे में ही पेश किया जाएगा। नहीं बिल्कुल केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। 

जानकारी के मुताबिक संसद का बजट सत्र 13 फरवरी को खत्म होने वाला है जो इसका पहला चरण है। देश में नया इनकम टैक्स अधिनियम 63 वर्षों के बाद लागू होने जा रहा है। नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की जगह आएगा। नई टैक्स बिल का उद्देश्य इनकम टैक्स से संबंधित कानून को सरल बनाना है। इसका उद्देश्य है कि आम आदमी भी टैक्स को संक्षिप्त तरीके से समझ सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Feb 11, 2025

14:33

केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अनुपस्थिति का मुद्दा उठा

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक बार फिर केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया, जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में मौजूद थीं।

Feb 11, 2025

14:25

शिवसेना सांसद ने लोकसभा में रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी का मुद्दा उठाया

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने लोकसभा में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर विवादास्पद टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को सोशल मीडिया पर ऐसे कार्यक्रमों की सामग्री के लिए दिशानिर्देशों को उन्नत करना चाहिए।

Feb 11, 2025

14:25

अखिलेश यादव ने किया प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को वापस भेजने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए इसे लोगों के साथ धोखा बताया। उनकी टिप्पणी की भाजपा सांसदों ने निंदा की।

Feb 11, 2025

14:24

रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच शिवसेना सांसद ने ओटीटी नियमों की मांग की

रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच शिवसेना सांसद ने ओटीटी नियमों की मांग की

अन्य न्यूज़