CRPF कैंप पर हुआ था फिदायीन हमले, NIA ने दर्ज किया मामला

NIA registers case on fidayeen attack at CRPF training centre
anurag@prabhasakshi.com । Feb 28 2018 8:19AM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के अवन्तीपुरा में सीआरपीएफ केंद्र पर फिदायीन हमले के बाबत एक मामला दर्ज किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच कर्मी शहीद हो गए थे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के अवन्तीपुरा में सीआरपीएफ केंद्र पर फिदायीन हमले के बाबत एक मामला दर्ज किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच कर्मी शहीद हो गए थे। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह प्रकरण गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, रणबीर दंड संहिता और सशस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है।

30 और 31 दिसंबर की दरम्यानी रात को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के अवन्तीपुरा में स्थित सीआरपीएफ केंद्र पर हमला कर दिया था और बल के पांच कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़