नयी शिक्षा नीति जल्द ही चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी : मदन दिलावर

 education policy,
प्रतिरूप फोटो
ANI

दिलावर ने यहां अपने आवास पर एक चर्चा के दौरान कहा कि एनईपी को राज्य में बिल्कुल वैसे ही लागू किया जाएगा जैसा कि यह है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार इस उद्देश्य के लिए एक समिति बना रही है।

अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अकबर पर अपनी टिप्पणी और विमान के आविष्कारक के भारतीय होने के अपने दावे पर कायम रहते हुए रविवार को कहा कि नयी शिक्षा नीति (एनईपी) जल्द ही राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।

दिलावर ने यहां अपने आवास पर एक चर्चा के दौरान कहा कि एनईपी को राज्य में बिल्कुल वैसे ही लागू किया जाएगा जैसा कि यह है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार इस उद्देश्य के लिए एक समिति बना रही है।

उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर एनईपी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। दिलावर ने आरोप लगाया कि नयी शिक्षा नीति को 2020 में लागू किया जाना चाहिए था, जब इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण इसमें देरी हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़