Prabhasakshi NewsRoom: Maharashtra में BJP मजबूत हुई मगर उसके सहयोगी दल कमजोर पड़े, चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है इंडिया गठबंधन

Modi Eknath Shinde
ANI

हम आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर India TV-CNX ने महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर ओपिनियन पोल किया है जिसके परिणाम चौंकाने वाले हैं। यह ओपिनियन पोल दर्शा रहा है कि भाजपा तो राज्य में मजबूत है मगर उसके सहयोगी उतने मजबूत नहीं हैं।

लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन भी सत्तारुढ़ दल के सामने ताल ठोंक कर खड़ा है। देखा जाये तो विपक्षी गठबंधन भले ही कई राज्यों में बिखर गया हो लेकिन महाराष्ट्र में एकजुट नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां विपक्षी दल सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे चुके हैं और अब बस घोषणा करना बाकी है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में पांच साल पहले की राजनीतिक स्थिति और अब की स्थिति में बड़ा परिवर्तन आ चुका है क्योंकि राज्य की दो मजबूत पार्टियों- शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो गुट बन चुके हैं। इसलिए लोगों के मन में सवाल है कि इस बार लोकसभा चुनावों में कौन-सा दल या कौन-सा गठबंधन बाजी मारने वाला है।

हम आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर India TV-CNX ने महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर ओपिनियन पोल किया है जिसके परिणाम चौंकाने वाले हैं। यह ओपिनियन पोल दर्शा रहा है कि भाजपा तो राज्य में मजबूत है मगर उसके सहयोगी उतने मजबूत नहीं हैं। इस पोल के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हुए तो भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को राज्य की 48 में से 35 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। वहीं, विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन को 13 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। हम आपको बता दें कि ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार NDA को 53 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। जबकि I.N.D.I.A गठबंधन को 35 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं, 12 फीसदी वोट निर्दलीय समेत अन्य के खाते में जाने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बड़े प्लान की तैयारी में बीजेपी! लोकसभा उम्मीदवारों पर फैसला करने के लिए पीएम मोदी ने आधी रात को बैठक की

हम आपको बता दें कि India TV-CNX ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक, इस बार के चुनाव में बीजेपी 25 सीटों के साथ सबसे आगे है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना (शिंदे) 6 और एनसीपी (अजित पवार) 4 सीटें जीत सकती है। वहीं, अनुमान के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) 8 सीटें, एनसीपी (शरद पवार) 3 सीटें और कांग्रेस केवल 2 सीटें जीत सकती हैं। हम आपको बता दें कि

महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना NDA का हिस्सा थी, जबकि कांग्रेस और एनसीपी UPA का हिस्सा थीं। 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 23 सीटें और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि एनसीपी ने 4 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी। एआईएमआईएम और एक निर्दलीय ने एक-एक सीट जीती थीं। इस बार, एनसीपी और शिवसेना में 2 अलग-अलग गुट बन गए हैं। शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) एनडीए का हिस्सा हैं, और शिवसेना (उद्धव) और एनसीपी (शरद पवार) I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं।

महाराष्ट्र में क्षेत्रवार सीटों के पूर्वानुमान पर गौर करें तो आपको बता दें कि 6 सीटों वाले उत्तरी महाराष्ट्र में NDA को 5 और I.N.D.I.A को 1 सीट पर जीत मिल सकती है। इसके अलावा 10 सीटों वाले विदर्भ क्षेत्र में NDA को 9 सीटें और I.N.D.I.A को 1 सीट मिल सकती है। साथ ही 8 सीटों वाले मराठवाड़ा क्षेत्र में NDA और I.N.D.I.A 4-4 सीटें जीत सकते हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक 6 सीटों वाली मुंबई में NDA 5 सीटें जीत सकती है और बाकी 1 सीट I.N.D.I.A ब्लॉक के खाते में जाएगी। इसी प्रकार 7 सीटों वाले ठाणे-कोंकण क्षेत्र में NDA 6 और I.N.D.I.A गठबंधन 1 सीट जीत सकता है। 11 सीटों वाले पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र में NDA को 6 सीटें और I.N.D.I.A को 5 सीटें मिल सकती हैं।

जहां तक प्रमुख सीटों के अनुमान की बात है तो आपको बता दें कि India TV-CNX के सर्वेक्षण में कहा गया है कि राज्य की मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, पालघर, भिवंडी, पुणे, अहमदनगर, सोलापुर, सांगली, नागपुर, नंदुरबार, धुले, जलगांव, रावेर, डिंडोरी, अकोला, अमरावती, वर्धा, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, लातूर और बीड में भाजपा मजबूत नजर आ रही है। India TV-CNX के सर्वेक्षण में कहा गया है कि नासिक, परभणी, औरंगाबाद, उस्मानाबाद, मुंबई दक्षिण, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, शिरडी और हातकणंगले में शिवसेना (यूबीटी) मजबूत नजर आ रही है। बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, कल्याण और ठाणे में शिवसेना (शिंदे) मजबूत नजर आ रही है। एनसीपी (शरद पवार) शिरूर, माधा और सतारा में मजबूत दिख रही है, जबकि एनसीपी (अजित पवार) बारामती, कोल्हापुर, मावल और रायगढ़ में मजबूत दिख रही है। रामटेक और हिंगोली में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़