अपने पिता की तरह बड़े दिल वाले नहीं हैं उद्धव ठाकरे: राकांपा
anurag@prabhasakshi.com । Feb 24 2018 8:47AM
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का मनसे प्रमुख द्वारा किया गया सार्वजनिक साक्षात्कार नहीं देखने का दावा करने वाले शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को राकांपा
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का मनसे प्रमुख द्वारा किया गया सार्वजनिक साक्षात्कार नहीं देखने का दावा करने वाले शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को राकांपा ने आड़े हाथों लिया है। राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने यहां कहा कि समूची राजनीतिक जगत ने इसकी तारीफ की है और उद्धव ठाकरे ने ऐसा नहीं किया है इससे यह पता चलता है कि वह ‘‘बड़े दिल’’ वाले अपने पिता के आस पास भी नहीं हैं।
तापसे ने बताया, ‘बहुप्रतीक्षित पवार राज साक्षात्कार को जब पूरे राजनीतिक हलके में देखा जा रहा था तब उद्धव ने इसे नहीं देखा । मुझे आश्वर्य है कि उन्होंने यह पता करने की भी जहमत नही उठायी कि उनकी पार्टी में किन लोगों ने इसे देखा है, क्योंकि अधिकतर शिवसैनिक टीवी से चिपके हुए थे।’ उन्होंने दावा किया, ‘सच्चे अर्थों में बड़े दिल वाले दिवंगत बाल ठाकरे के निकट कोई नहीं आ सकता है’।
राकांपा प्रवक्ता ने बताया, ‘सुप्रिया सुले के राज्यसभा चुनाव में उनका समर्थन करने के लिए साक्षात्कार के दौरान पवार ने दिवंगत बाल ठाकरे का धन्यवाद किया था।’ राज ठाकरे ने बुधवार को पुणे में पवार का साक्षात्कार किया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़