राकांपा नेता जयंत पाटिल डेंगू की चपेट में आए

dengue
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

राकांपा नेता ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। कुछ दिन आराम करने के बाद मैं अपनी पुरानी दिनचर्या में लौट आऊंगा।’’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी हाल में डेंगू हो गया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके जयंत पाटिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं, जिसके कारण चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

राकांपा के शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खुद के डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी दी। पाटिल ने बताया कि उन्हें सोमवार से बुखार है और चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने (डेंगू की) जांच करवाई।

राकांपा नेता ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। कुछ दिन आराम करने के बाद मैं अपनी पुरानी दिनचर्या में लौट आऊंगा।’’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी हाल में डेंगू हो गया था।

अजित ने इस साल जुलाई में राकांपा से बगावत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दामन थाम लिया था और महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़