नौसेना के ‘आईएल-38 सी ड्रैगन’ की 46 साल की सेवा के बाद नौसेना से विदाई

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 1 2023 6:48AM
अधिकारियों के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, आईएल -38 स्क्वाड्रन के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस मौके पर मौजूद रहे।
नौसेना के ‘इल्यूशिन -38 सी ड्रैगन’ नामक लंबी दूरी के समुद्री निगरानी विमान ने 46 सालों की अपनी ‘गौरवशाली’ सेवा के बाद मंगलवार को आज विदाई ली।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस विमान की विदाई को लेकर गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा पर एक समारोह आयोजित किया गया। अधिकारियों के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, आईएल -38 स्क्वाड्रन के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस मौके पर मौजूद रहे।
एक अधिकारी के अनुसार, आईएनएएस 315 को एक अक्टूबर, 1977 को आईएल 38 के साथ नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़