नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को दी चेतावनी, कहा- 15 सेकंड के लिए हटा दो पुलिस.... जानें पूरा मामला

Navneet
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 9 2024 10:22AM

नवनीत राणा ने अबकी बार 15 सेकंड वाला एक बयान दिया है जिस पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। नवनीत राणा ने यह बयान हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान दिया है।

महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। नवनीत राणा ने अबकी बार 15 सेकंड वाला एक बयान दिया है जिस पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। नवनीत राणा ने यह बयान हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान दिया है। 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ओवैसी को लेकर नवनीत राणा ने यह बयान दिया है। नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को 15 सेकंड के लिए पुलिस हटाने की चुनौती दी है। इस दौरान नवनीत राणा ने कहा कि छोटा बोलता है पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम बताएंगे कि क्या कर सकते हैं। मैं छोटी को कहना चाहती हूं कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटाया तो छोटे और बड़े को पता नहीं लगेगा कि क्या हुआ कौन कहां से आया और कहां गया। 

वही इस बयान के बाद अब एआईएमआईएम ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की बात की है। एआइएमआइएम के प्रवक्ता वारिस पठान का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की बयान बाजी नेता कर रहे हैं। ऐसी बयानों के कारण समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने की स्थिति पैदा हो सकती है। भाजपा नेता नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है।

 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को नवनीत राणा के इस बयान के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। ऐसी बयान दो समुदायों में तनाव पैदा कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट पुलिस हटाने वाले बयान देने के बाद में खुद को सरेंडर किया था और यहां तक वह जेल में भी रहे थे। यह बयान देने के बाद ओवैसी को 10 साल तक कोर्ट में केस लड़ना पड़ा था और फिर भारी हुए थे। वैसा ही बयान नवनीत राणा ने दिया है तो उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी सवाल किया कि नवनीत राणा जेल कब जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़