राष्ट्र ने महात्मा गांधी को 69वीं पुण्यतिथि पर याद किया

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 30 2017 3:16PM

राष्ट्र ने आज महात्मा गांधी को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर याद किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्र ने आज महात्मा गांधी को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर याद किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखर्जी, अंसारी और मोदी ने यहां राजघाट स्थित गांधी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी जहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि ।’’तीस जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता की हत्या कर दी गई थी। बापू को वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा अन्य ने भी श्रद्धांजलि दी। सेना के तीनों अंगों के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, एअर चीफ मार्शल बीएस धनोआ तथा जनरल बिपिन रावत भी इस अवसर पर मौजूद थे। राजघाट पर इस अवसर पर तोप से सलामी दी गई तथा गायकों के एक समूह ने भजन प्रस्तुत किए। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्र एवं विभिन्न तबकों के लोग राजघाट पहुंचे। देशभर में पूर्वाह्न 11 बजे शहीद दिवस मनाने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़