Narendra Modi Inaugurates 91 FM Transmitters | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया

Narendra Modi
ANI
रेनू तिवारी । Apr 28 2023 11:24AM

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण से 48 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में रेडियो प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्धाटन किया।

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण से 48 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में रेडियो प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 100 वॉट के इन ट्रांसमीटर्स की शुरुआत की। इन ट्रांसमीटर्स को 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 84 जिलों में स्थापित किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आकाशवाणी की एफएम सेवा का विस्तार अखिल भारतीय एफएम बनने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।

 

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence | मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हुई थी हिंसा, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू, भीड़ ने मणिपुर में सीएम के कार्यक्रम स्थल को फूंका

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा  कुछ दिनों बाद मैं रेडियो पर 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को संबोधित करूंगा। मोदी ने कहा कि मन की बात का बेहतरीन अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। उन्होंने कहा, मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से तथा देश की सामूहिक कर्तव्य शक्ति से जुड़ा रहा हूं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मोदी का दृढ़ विश्वास है कि रेडियो जनता तक पहुंचने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्होंने व्यापक रूप से श्रोताओं तक पहुंचने के लिए रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम शुरू किया था। रविवार 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण होना है।

इसे भी पढ़ें: Jiah Khan Suicide Case Verdict | सीबीआई कोर्ट का क्या होगा फैसला, सूरज पंचोली को मिलेगी सजा या बिना इंसाफ मिले बंद हो जाएगा जिया खान का केस?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज आकाशवाणी की एफएम सेवा का यह विस्तार अखिल भारतीय एफएम बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 एफएम प्रसारण की यह शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए एक उपहार की तरह है।

 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नए तरीके से आकार दिया है। रेडियो अप्रचलित नहीं हुआ है। ऑनलाइन एफएम और पोडकास्ट के जरिए यह एक नए अवतार में आ गया है। डिजिटल इंडिया ने इसे नए श्रोता दिए हैं। आज डीटीएच सेवाओं पर कई शिक्षा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। एफएम रेडियो और डीटीएच दोनों ने डिजिटल इंडिया के भविष्य के लिए एक खिड़की दिखाई है। सूचना का समय पर प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम की भविष्यवाणी हो या महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ने की बात हो, ये एफएम ट्रांसमीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एफएम के इंफोटेनमेंट का बहुत महत्व है। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा हमारी सरकार प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। प्रत्येक नागरिक को प्रौद्योगिकी को वहन करने और उस तक पहुंच बनाने में सक्षम होना चाहिए। हम हैं। ऑल इंडिया रेडियो का विजन देश को जोड़ने का है। मोबाइल उपकरणों और डेटा योजनाओं की सामर्थ्य ने सूचना तक व्यापक पहुंच को सक्षम बनाया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों के उद्घाटन समारोह में शिरकत की उन्होंने कहा कि  यह एक ऐतिहासिक कदम है कि आज 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया जाएगा। यह स्थानीय लोगों तक मनोरंजन, खेल और खेती से संबंधित जानकारी प्रसारित करने में बहुत मददगार होगा। मन की बात ने बढ़ाई रेडियो की लोकप्रियता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़