असम में बदला राजीव गांधी राष्ट्रीय पार्क का नाम, कांग्रेस ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी मौजूद सरकार पर हमला बोला। गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो बीजेपी सरकार के फैसले को रद्द करके फिर से ओरांग राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा जाएगा।
असम सरकार की ओर से राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर अब ओरांग राष्ट्रीय उद्यान करने के बाद वहां की राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस लगातार असम सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो व्यक्ति असम का CM बना बैठा है, जो कहा करता था कि राजीव गांधी की वजह से राजनीति में हूं। उनका नाम मिटाकर क्या समझता है कि मिट जाएगा। पार्कों से शहीदों का नाम मिटाकर कुछ हासिल नहीं होने वाला।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी मौजूद सरकार पर हमला बोला। गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो बीजेपी सरकार के फैसले को रद्द करके फिर से ओरांग राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें आरएसएस के विपरीत शहीदों का सम्मान करना सिखाती है। आपको बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में आशा मंत्रिमंडल ने बुधवार को ओरांग राष्ट्रीय उद्यान के नाम से राजीव गांधी का नाम हटा दिया था।जो व्यक्ति असम का CM बना बैठा है, जो कहा करता था कि राजीव गांधी की वजह से राजनीति में हूं। उनका नाम मिटाकर क्या समझता है कि मिट जाएगा। पार्कों से शहीदों का नाम मिटाकर कुछ हासिल नहीं होने वाला:असम में राजीव गांधी राष्ट्रीय पार्क का नाम बदले जाने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला,कांग्रेस pic.twitter.com/bFVarXd67S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2021
कई सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि आदिवासियों और चाय जनजाति समुदायों की मांगों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी ओरांग राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदला गया है। एक और ट्वीट में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा "हवा साफ करना चाहते हैं। ओरंग राष्ट्रीय उद्यान का नाम नहीं बदला गया है। असम में किसी भी राष्ट्रीय उद्यान का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं है। 2005 में सरकार ने इस परंपरा को तोड़ा और पूर्व पीएम राजीव गांधी का नाम चिपका दिया। स्थानीय भावनाओं का सम्मान करने के लिए मूल नाम बहाल।"Wish to clear the air
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 2, 2021
-Orang national park has not been renamed
-No National parks in Assam named after any person
-In 2005,Govt broke this convention and name of the former PM Rajiv Gandhi was affixed
-original name restored to honour the local sentiments
अन्य न्यूज़