'मेरा बयान कड़वा सच', आवास के बाहर तोड़फोड़ पर बोले रामजी लाल सुमन, राज्य में जब सांसद सुरक्षित नहीं है तो...

Ramji Lal Suman
ANI
अंकित सिंह । Mar 27 2025 1:33PM

समाजवादी पार्टी (सपा) से संबंधित जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आगरा में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के मौजूदा सदस्य के आवास पर कथित धमकी और हमले के प्रयास पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया था।

सपा, कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने गुरुवार को सुबह के सत्र के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट किया और आगरा में एक मौजूदा सांसद के आवास पर कथित धमकी और हमले के प्रयास पर चर्चा की अनुमति नहीं देने के अध्यक्ष के फैसले का विरोध किया। समाजवादी पार्टी (सपा) दिन के सूचीबद्ध व्यवसाय को स्थगित करने और इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रही थी। शून्यकाल के दौरान, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत विभिन्न मुद्दों पर सात नोटिस मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और पथराव की कोशिश

समाजवादी पार्टी (सपा) से संबंधित जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आगरा में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के मौजूदा सदस्य के आवास पर कथित धमकी और हमले के प्रयास पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया था। सभापति ने किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, धनखड़ ने कहा कि वह शून्यकाल में सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका देंगे। जैसे ही सदन में शून्यकाल की कार्यवाही शुरू हुई, सपा सदस्य वेल की ओर चले गए।

इसे भी पढ़ें: शिवाजी का जब तिलक होना था तो...राणा सांगा पर विवादित बयान का समर्थन करते हुए क्या बोल गए अखिलेश

आगरा में अपने आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ और पथराव पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि 22 मार्च से ही वे (हमलावर) अपने इरादे जाहिर करते हुए बयान दे रहे थे और सोशल मीडिया पर पहले ही बता चुके थे कि वे मेरे घर में घुसने की कोशिश करेंगे और मुझ पर जानलेवा हमला करेंगे। वे मेरे घर से 6 किलोमीटर के अंदर बुलडोजर लेकर आए। यह एक सोची-समझी साजिश थी। कल यूपी के सीएम भी आगरा में थे। अगर उत्तर प्रदेश में सांसद सुरक्षित नहीं है तो फिर और कौन सुरक्षित हो सकता है? मेरा बयान कड़वा सच था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़