Mumbai Police को आया धमकी भरा कॉल, कहा- हो सकता है 26/11 जैसा आंतकी हमला, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पर होगा सीधा टारगेट

Mumbai Police
ANI
रेनू तिवारी । Jul 18 2023 11:06AM

मुंबई पुलिस को मंगलवार को एक धमकी भरा कॉल मिला, जिसमें कॉल करने वाले ने 26/11 मुंबई हमले जैसा हमला करने की चेतावनी दी। जानकारी के मुताबिक, फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने की बात कही।

मुंबई पुलिस को मंगलवार को एक धमकी भरा कॉल मिला, जिसमें कॉल करने वाले ने 26/11 मुंबई हमले जैसा हमला करने की चेतावनी दी। जानकारी के मुताबिक, फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने की बात कही।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष की बेंगुलुरु में हुई बैठक में सोनिया गांधी और ममता बनर्जी का हुआ दो साल के बाद आमना-सामना

मुंबई पुलिस ने कहा कि अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले 12 जुलाई को भी मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स का फोन आया था, जिसमें 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में अफगान शरणार्थियों के आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के संकेत नहीं: व्हाइट हाउस

यह कॉल सीमा हैदर के संबंध में की गई थी, जो अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भाग गई थी और नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई थी। फोन करने वाले ने सीमा के वतन नहीं लौटने पर हमले की चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस ने इसे फर्जी कॉल बताया और इसकी जांच के आदेश दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़