Mumbai : अभिनेत्री की अश्लील तस्वीरें भेजने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

obscene
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सात जनवरी को, अभिनेत्री ने पुलिस के साइबर अपराध वेब पोर्टल पर एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी।’’ उन्होंने कहा, ऐसी तस्वीरें आरोपी द्वारा उसके माता-पिता के साथ-साथ दोस्तों को भी भेजी गईं।

सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के माध्यम से एक अभिनेत्री की छेड़छाड़ करके बनायी गई अश्लील तस्वीरें उसके मित्रों और रिश्तेदारों को भेजने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री द्वारा सोमवार को वर्सोवा पुलिस थाने से संपर्क किये जाने के बाद जांच शुरू की गई।

उन्होंने कहा, एक पुरुष मित्र ने 27 दिसंबर को अभिनेत्री को ऐसी तस्वीरों के बारे में सूचित किया था। उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें उन्हें किसी कुलदीप द्विवेदी के अकाउंट से भेजी गई थीं।

सात जनवरी को, अभिनेत्री ने पुलिस के साइबर अपराध वेब पोर्टल पर एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी।’’ उन्होंने कहा, ऐसी तस्वीरें आरोपी द्वारा उसके माता-पिता के साथ-साथ दोस्तों को भी भेजी गईं।

भेजने वाले ने इन तस्वीरों को उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजते समय एक धमकी भरा संदेश भी जोड़ा था। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं 67, 67 (ए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़