मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस का ट्रक से टक्कर, मलबा हटाकर प्रशासन ने यातायात किया बहाल

Mumbai Amravati Express
ANI
अंकित सिंह । Mar 14 2025 1:38PM

सुबह 4.30 बजे बोडवाड स्टेशन के पास हुई इस घटना के कारण रेलवे यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था, जिसे सुबह 8:50 बजे तक बहाल कर दिया गया, जिससे इस मार्ग पर रेल सेवाएं करीब 6 घंटे तक बाधित रहीं।

भुसावल डिवीजन के बोडवाड रेलवे स्टेशन पर भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच शुक्रवार (14 मार्च) को एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया। यह घटना तब हुई जब ट्रक एक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था, जिसके कारण टक्कर हुई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक एक लेवल-क्रॉसिंग गेट से टकरा गया और रेलवे ट्रैक पर फंस गया और एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रक चालक या ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: बंधक संकट के बीच बलूचिस्तान पहुंचे पीएम शहबाज शरीफ, ट्रेन हाईजैक पीड़ितों से जाना हाल

सुबह 4.30 बजे बोडवाड स्टेशन के पास हुई इस घटना के कारण रेलवे यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था, जिसे सुबह 8:50 बजे तक बहाल कर दिया गया, जिससे इस मार्ग पर रेल सेवाएं करीब 6 घंटे तक बाधित रहीं। सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला ने कहा कि आज सुबह भुसावल डिवीजन के बोडवाड स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमरावती जा रही ट्रेन संख्या 12111 में हादसा हुआ। एक ट्रक ने अनाधिकृत रूप से बंद स्थान पर ट्रैक पार कर लिया था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है...लेकिन इस घटना के कारण यातायात बाधित हुआ है, जिसे अब बहाल कर दिया गया है और ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे हुई और अब यातायात बहाल कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चाय की छन्नी को साफ करने के लिए नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत, बस अपनाएं ये सिंपल ट्रिक्स

अधिकारी ने बताया कि जब मुंबई से अमरावती जा रही 12111 अमरावती एक्सप्रेस इस इलाके से गुजरने वाली थी, तभी एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक को लेवल क्रॉसिंग गेट से टकरा दिया। ट्रक ने रेल-रोड चौराहे पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और पटरियों पर फंस गया। अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मारी, तो चालक नीचे उतरकर मदद मांग रहा था। उन्होंने बताया कि सतर्क लोको पायलट ने ट्रक को पटरियों पर देखा और ट्रेन की गति धीमी कर दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि रेलवे, स्थानीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने के लिए अभियान शुरू किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़