Mukesh Ambani Birthday: भारत ही नहीं एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं मुकेश अंबानी, आज मना रहे 68वां जन्मदिन

Mukesh Ambani Birthday
Creative Commons licenses/Flickr

आज यानी की 19 अप्रैल को एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे हैं। मुकेश अंबानी ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बनाई है।

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी आज यानी की 19 अप्रैल को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे हैं। मुकेश अंबानी ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बनाई है। मुकेश अंबानी को अपनी पारिवारिक छवि, जुनून, कड़ी मेहनत और विचारों के लिए जाना जाता है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस और जियो जैसी पहलों ने भारत में लोगों के जुड़ने, खरीदारी करने और बढ़ने के तरीके में क्रांति लाने का काम किया है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और शिक्षा

यमन में 19 अप्रैल को 1957 को मुकेश अंबानी का जन्म हुआ था। उस दौरान यमन की आबादी सिर्फ 50 लाख थी, जोकि वर्तमान समय में 3 करोड़ 17 लाख से अधिक हो गई है। इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था। मुकेश अंबानी ने मुंबई में इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फिर उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। लेकिन वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और पिता का बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए भारत वापस आ गए। 

पिता की मौत के बाद संभाला बिजनेस

बता दें कि साल 2002 में पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद मुकेश अंबानी ने कारोबार अपने हाथों में ले लिया। फिर साल 2004 में मुकेश और अनिल अंबानी में बिजनेस का बंटवारा हो गया। जिसके बाद मुकेश अंबानी ने ऑयल और कैमिकल कारोबार को आगे बढ़ाया। वह अपने बिजनेस को इतना आगे लेकर जा चुके हैं कि अब उनका सिक्का सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में चलता है।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.9% की तेजी के साथ बंद हुआ। जिसकी वजह से चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.81 अरब डॉलर की जबरदस्त तेजी आई। इस तरह से उनकी नेटवर्थ 92.1 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वर्तमान समय में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं। वह एशिया के पहले बिजनेसमैन हैं, जिनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर तक पहुंची थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़