MP: विदिशा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16 2023 11:17AM
पथरी पुलिस थाना प्रभारी बबीता सिंह ने बताया कि घटना के समय दोनों वाहनों में तीन-तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल के दो सवारों और दूसरे वाहन के एक सवार की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार की शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, पथरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर वासा गांव के पास हुई।
पथरी पुलिस थाना प्रभारी बबीता सिंह ने बताया कि घटना के समय दोनों वाहनों में तीन-तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल के दो सवारों और दूसरे वाहन के एक सवार की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़