MP: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 8 लोगों की मौत, 59 घायल, CM की आपात बैठक, अलर्ट पर भोपाल एम्स

harda blast
Social media
अंकित सिंह । Feb 6 2024 1:46PM

घटना पर एक्स पोस्ट करने हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के हरदा शहर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में आठ लोगों की जान चली गई है, जबकि कम से कम 59 अन्य को अलग-अलग डिग्री की चोटें आई हैं। विस्फोट से फैक्ट्री परिसर को काफी नुकसान हुआ है, आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। अधिकारियों को डर है कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में कई लोग फंसे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Modi की प्रेरणा से IIMC को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, प्रो. संजय द्विवेदी ने कही बड़ी बात

घटना पर एक्स पोस्ट करने हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि NDRF और SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: रातों-रात शिव मंदिर से गायब हुई शिवलिंग! हैरान हुए भक्त और पुजारी, मध्य प्रदेश में घटित ये घटना- चोरी है या चमत्कार?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है। यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपात बैठक कर घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। विस्फोट से भीषण आग लग गई, जिसने न केवल फैक्ट्री बल्कि आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसमान में गहरा धुआं और आग की लपटें उड़ती देखी जा सकती हैं, जिससे आसपास के निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़