राजस्थान में करंट की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजी की मौत

electrocution in Rajasthan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि डांडिया खेड़ा गांव के पास हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार मोतीलाल मीणा (50) अपनी बहन मावली बाई (60) और उसकी बेटी धूलेश्वरी (17) के साथ महाशिवरात्रि के लिये पूजा का सामान लेने बाजार जा रहे थे।

जयपुर। राजस्थान के सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि डांडिया खेड़ा गांव के पास हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार मोतीलाल मीणा (50) अपनी बहन मावली बाई (60) और उसकी बेटी धूलेश्वरी (17) के साथ महाशिवरात्रि के लिये पूजा का सामान लेने बाजार जा रहे थे। 

उन्होंने बताया कि गांव के पास अचानक बिजली का तार टूट गया जिससे बाइक सवार करंट की चपेट में आ गये। उन्होंने बताया करंट की चपेट में आने से मोतीलाल और उसकी भांजी धूलेश्वरी की मौत हो गई, लेकिन मावली बाई को कोई चोट नहीं लगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़