'मोदी जी गारंटी नहीं बल्कि जुमले देते हैं, ये साबित हो गया', महिला सम्मान योजना को लेकर AAP का BJP पर तंज

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Mar 8 2025 4:52PM

आतिशी ने दावा किया कि पैसे देना तो दूर की बात है, महिलाओं को न तो कोई योजना मिली और न ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल। उन्हें एक 4 सदस्यीय समिति मिली। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलने थे लेकिन उन्हें चार लोगों की कमिटी मिली।

दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी दिए जाने पर दिल्ली की एलओपी और आप नेता आतिशी का बड़ा बयान सामने आया है। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक रैली में वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपए जमा किए जाएंगे। आज का दिन था और दिल्ली की महिलाएं इसका इंतजार कर रही थीं। लेकिन आज भाजपा की दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया कि यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी नहीं बल्कि जुमला था। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में गुटबाजी पर भड़के राहुल गांधी, BJP बोली- आत्मचिंतन करें, मानसिकता हालत खराब

आतिशी ने दावा किया कि पैसे देना तो दूर की बात है, महिलाओं को न तो कोई योजना मिली और न ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल। उन्हें एक 4 सदस्यीय समिति मिली। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलने थे लेकिन उन्हें चार लोगों की कमिटी मिली। यह तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली बात हो गई। भाजपा की दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया कि मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मैं BJP से पूछना चाहूंगी कि क्या चार सदस्यीय कमिटी बनने और महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने में कोई अंतर नहीं है। 

प्रस्तावित महिला समृद्धि योजना के संबंध में दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक 8 मार्च को हुई, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाली महिलाओं को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली महिला समृद्धि योजना के अवसर पर एक सभा को संबोधित किया। यह योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादों में से एक थी। 

इसे भी पढ़ें: फंड कहां से आएगा? महिला समृद्धि योजना को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पूछे सवाल

रेखा गुप्ता ने कहा कि आज महिला दिवस है। आज हमारी कैबिनेट मीटिंग हुई, और हमारी कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है - जो वादा हमने दिल्ली चुनाव के दौरान किया था कि महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए हमने दिल्ली के बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमने एक कमेटी बनाई है, जिसका नेतृत्व मैं करूंगी और इस योजना के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा - जल्द ही एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए एक साल के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। अब हम पंजीकरण शुरू करेंगे और इस योजना को लागू किया जाएगा। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि आज दिल्ली कैबिनेट द्वारा इस योजना के लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है। मैं सीएम को धन्यवाद देती हूं और दिल्ली की महिलाओं को बधाई देती हूं। हमारी सभी योजनाएं लागू होंगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़