मोदी सरकार के सुधार देश को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे: अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur

उन्होंने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मंडी के लिए 1000 करोड़ रुपये और कांगड़ा जिले में गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की सिफारिश करने के लिए वित्त आयोग को भी धन्यवाद दिया।

धर्मशाला। केंद्रीय वित्त एवं उद्योग मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को यहां कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किए जा रहे विभिन्न सुधार देश को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे। ठाकुर ने यहां भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वे मोदी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करायें। ठाकुर ने कहा, ‘‘मोदी सरकार भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने और 135 करोड़ देशवासियों के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने कोयला, खनिज, ऊर्जा, रक्षा, नागरिक उड्डयन, सामाजिक बुनियादी ढांचे, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्रों में बड़े सुधार किए हैं। ये कदम भविष्य के एक मजबूत, सक्षम और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘‘सबसे बड़ी उपलब्धि सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है।’’ ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष के बजट का उद्देश्य युवाओं के लिए विकास और अवसर बढ़ाना तथा आधारभूत ढांचे एवं प्रौद्योगिकी के लिए नये क्षेत्रों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में नए सुधार लाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह महामारी के समय में लाया गया एक शानदार बजट है और इसका उद्देश्य भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना और इसे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लाना है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भाजपा की हिमाचल कार्यसमिति की बैठक में बोले नड्डा, दूसरी पार्टियों में 18 करोड़ सदस्य बनाने की ताकत ही नहीं है

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य को 450 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मंडी के लिए 1000 करोड़ रुपये और कांगड़ा जिले में गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की सिफारिश करने के लिए वित्त आयोग को भी धन्यवाद दिया। लोकसभा चुनावों, विधानसभा उपचुनाव और उसके बाद पीआरआई और यूएलबी चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जबरदस्त जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण को देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पार्टी का संगठनात्मक कार्य भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अधिक समर्पण के साथ कदम उठाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़