मेरठ : घर में मां के साथ सो रही बच्चियां की सर्पदंश से मौत

मेरठ के मवाना में बुधवार को सर्पदंश से 2 बच्चियों की मौत हो गई। दोनों अपनी माँ के साथ घर में सो रही थीं, तभी सांप ने डंस लिया। मां के साथ उनके साथ दो भाई भी सो रहे थे हालांकि, बाकी बच गए। दोनों की मौत से मां और पिता सदमे में हैं।
मेरठ के मवाना में बुधवार को सर्पदंश से 2 बच्चियों की मौत हो गई। दोनों अपनी माँ के साथ घर में सो रही थीं, तभी सांप ने डंस लिया। मां के साथ उनके साथ दो भाई भी सो रहे थे हालांकि, बाकी बच गए। दोनों की मौत से मां और पिता सदमे में हैं। वहीं, पुलिस के सामने परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
जानकारी के अनुसार मामला परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के आलमगीरपुर बढ़ला गांव का है। यहां के निवासी मोहम्मद आरिफ पेशे से मजदूर हैं। मंगलवार रात आरिफ अपनी पत्नी रिहाना, दो बेटी और 2 बेटों के साथ कमरे में सोया हुआ था। बुधवार तड़के करीब चार बजे चारों बच्चे अपनी मम्मी के पास बेड पर सोए हुए थे। इसी समय काले रंग का सांप कमरे में घुस गया। जहां सांप बेड पर सो रही बच्चियों इकरा (9 साल) आलिया (8 साल ) को डंस लिया। जिसके बाद अचानक बड़ी बच्ची इकरा ने शोर मचा दिया। परिवार के लोगों ने लाइट जलाकर देखा तो काले रंग का सांप देखा। इसके बाद सांप कमरे के बाहर नाली के रास्ते जाता दिखाई दिया। बताया गया कि सर्प दंश से छोटी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक काफी कोशिश के बावजूद उसे बचा नहीं सके। बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में सांप की दहशत बनी हुई है।
बच्चियों की मौत की सूचना पर इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ आनंद मिश्रा भी पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में परिवार कार्रवाई नहीं चाहता। जिसके बाद दोनों बच्चियों के शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिए गए। आरिफ का घर भी गांव के बाहरी छोर पर है, सामने जंगल है। ग्रामीणों ने सांप की तलाश की, लेकिन सांप नहीं मिला।
अन्य न्यूज़