Haryana में पिछले नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान नहीं मिला : दीपेंद्र

Deepender Singh Hooda
प्रतिरूप फोटो
ANI

दीपेंद्र ने घोषणा की कि अगर मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू कर पदक विजेताओं को पद, पैसा और प्रतिष्ठा दी जाएगी।

एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में पिछले नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान नहीं मिला है।

दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की पिछली हुड्डा सरकार के समय जब भी कोई खिलाड़ी बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर आता था तो सरकार की तरफ से पद के साथ ही भरपूर पैसा और मान-सम्मान मिलता था।

उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के समय ‘पदक लाओ पद पाओ’ की नीति के तहत 750 से ज्यादा खिलाड़ियों को विभिन्न पदों पर सीधे नौकरियां दी गई थीं, लेकिनपिछले नौ साल से न तो पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान मिला है और न ही ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत सरकारी नौकरियां मिली हैं।

दीपेंद्र ने घोषणा की कि अगर मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू कर पदक विजेताओं को पद, पैसा और प्रतिष्ठा दी जाएगी। वह सोनीपत के भैंसवालकलां गांव में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़