शहीद CRPF जवान के परिवार ने चेक लेने से किया इंकार
anurag@prabhasakshi.com । Feb 15 2018 8:40AM
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में गत सोमवार को शहीद हुए सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के कांस्टेबल मुजाहिद खान
आरा। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में गत सोमवार को शहीद हुए सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के कांस्टेबल मुजाहिद खान के परिवार के सदस्यों ने आज बिहार सरकार द्वारा दिया गया पांच लाख रुपये का चेक लेने से इंकार कर दिया। राज्य के भोजपुर जिले के पीरो निवासी मुजाहिद खान को आज पीरो में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
भोजपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि, खान के परिवार ने चेक स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। उनका कहना था कि दी जा रही राशि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के शहीद होने पर आश्रितों को अनुग्रह राशि के तौर पर दी जाने वाली 11 लाख रुपये से कम है। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह विभाग को इसके बारे में लिखा गया है क्योंकि अनुग्रह राशि का निर्धारण इस विभाग द्वारा ही किया जाता है।
इस बीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने खान की अंतिम विदाई के समय प्रदेश के किसी मंत्री या वरिष्ठ अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने का आरोप लगाते हुए इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शहीद जवान के प्रति असंवेदनशीलता बताया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़