मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच फड़णवीस ने की PM मोदी से मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उनके साथ राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उनके साथ राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। फड़णवीस ने ट्वीट कर बताया कि भेंट के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में बताया।
Called on Hon PM @narendramodi ji in New Delhi this evening to apprise him on the various issues of Maharashtra.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 6, 2018
मा. पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी यांची आज सायंकाळी नवी दिल्ली येथे भेट घेतली आणि महाराष्ट्रातील विविध प्रश्नांबाबत त्यांना माहिती दिली. pic.twitter.com/ubArAfPHDc
प्रधानमंत्री से उनकी यह भेंट ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में मराठा सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। फड़णवीस ने कल कहा था कि मराठाओं को आरक्षण देने के लिए जरुरी सभी संवैधानिधक बाध्यताएं नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी।
अन्य न्यूज़