पश्चिमी घाट में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कई सड़कें बंद

प्रतिरूप फोटो
Pixabay
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 19 2024 7:04AM
प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन के कारण गोवा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 66, शिरडी होते हुए बेंगलुरु जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और सम्पाजे से गुजरने वाला राज्य राजमार्ग 88 भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।
पश्चिमी घाट में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन तथा इसके खतरे के मद्देनजर तीन प्रमुख मार्गों को भारी वाहनों के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कई रास्तों के बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन के कारण गोवा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 66, शिरडी होते हुए बेंगलुरु जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और सम्पाजे से गुजरने वाला राज्य राजमार्ग 88 भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलुरु से बेंगलुरु जाने के लिए अब सिर्फ चर्माडी घाट ही एकमात्र रास्ता बचा है, जो बेल्टांगडी, उजिरे, कोटिगेहारा, मुदिगेरे, बेलूर और हासन से होकर गुजरता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़