राजस्थान उपचुनाव में सोनिया-राहुल नहीं, मनमोहन हैं कांग्रेस के स्टार
राजस्थान में नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंडावा सीट के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। मंडावा सीट के लिए कांग्रेस ने रीटा चौधरी को व खींवसर सीट के लिए पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है।
जयपुर। राजस्थान में खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह और लालचंद कटारिया के नाम शामिल हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सूची में राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा गहलोत मंत्रीमंडल के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं।
Manmohan Singh among star campaigners for Rajasthan bypolls; Sonia, Rahul missing
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2019
Read more @ANI Story | https://t.co/mhfyWRPzFp pic.twitter.com/E6IWQ6dD8d
राजस्थान में नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंडावा सीट के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। मंडावा सीट के लिए कांग्रेस ने रीटा चौधरी को व खींवसर सीट के लिए पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है।
अन्य न्यूज़