मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, माफी की मांग की, जानें पूरा मामला

Manjinder Singh Sirsa
ANI
अंकित सिंह । Feb 14 2025 6:24PM

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि सज्जन कुमार को अभी तक पार्टी से नहीं निकाला गया है। मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वह सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार द्वारा एसआईटी गठित करने की सराहना करते हुए संसद में एक प्रस्ताव पारित करें।

दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग की। यह मांग दिल्ली की एक अदालत द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को हत्या का दोषी ठहराए जाने के दो दिन बाद आई है, जिसमें अब उन्हें अधिकतम मौत की सजा और न्यूनतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इसको लेकर भाजपा नेता ने राहुल गांधी को एक पत्र भी लिखा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कहा होगा नए CM का शपथ ग्रहण समारोह? विकल्पों को लेकर BJP में अलग-अलग राय

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि सज्जन कुमार को अभी तक पार्टी से नहीं निकाला गया है। मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वह सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार द्वारा एसआईटी गठित करने की सराहना करते हुए संसद में एक प्रस्ताव पारित करें। अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया और कहा कि कुमार उस भीड़ का हिस्सा थे जिसने हत्याकांड को अंजाम दिया था। 

इसे भी पढ़ें: Delhi CM: इन्हीं में से कोई एक बन सकता है मुख्यमंत्री, 19 या 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह की संभावना

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कुमार को दोषी करार दिया और सजा पर बहस की तारीख 18 फरवरी तय की। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोपी को दोषी ठहराया जाता है... अगली सुनवाई के दौरान सजा पर फैसला दिया जाएगा।’’ विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा, ‘‘यह भी साबित हो गया है कि हमलावर भीड़ का हिस्सा होने के नाते कुमार घटना के दौरान शिकायतकर्ता के पति जसवंत सिंह और बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या करने का दोषी है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़