Manipur Editors Guild ने लोगों से अखबारों की खबरें ‘अवैध’ तरीके से साझा नहीं करने की अपील की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 14 2024 11:24AM
गिल्ड ने साथ ही कहा कि समाचारों के लिंक साझा किए जा सकते हैं। उसने कहा कि अवैध रूप से समाचार सामग्री साझा करते पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
‘एडिटर्स गिल्ड मणिपुर’ (ईजीएम) ने लोगों से अपील की है कि वे अखबार की खबरों को संबंधित अधिकारियों की मंजूरी के बिना सोशल मीडिया पर ‘‘अवैध’’ तरीके से साझा न करें।
एक बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया पर ई-पेपर, पीडीएफ प्रारूप या अखबार की सामग्री की तस्वीरें साझा करना गैरकानूनी है और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 का उल्लंघन है।
गिल्ड ने साथ ही कहा कि समाचारों के लिंक साझा किए जा सकते हैं। उसने कहा कि अवैध रूप से समाचार सामग्री साझा करते पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़