Navi Mumbai में व्यक्ति ने की आत्महत्या, पत्नी ने लगाया अन्य महिला पर उकसाने का आरोप

suicide news
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

उरण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के उरण निवासी व्यक्ति ने 13 जनवरी को उसी इलाके में आरोपी महिला के आवास पर कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला उस पर अपनी पत्नी को तलाक देने और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी।

ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में 29 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पीड़ित की पत्नी ने एक महिला के खिलाफ व्यक्ति को परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को 31 वर्षीय महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया। 

इसे भी पढ़ें: छत्रपति संभाजीनगर में LPG टैंकर के फ्लाईओवर से टकराने के बाद हुआ गैस रिसाव

उरण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के उरण निवासी व्यक्ति ने 13 जनवरी को उसी इलाके में आरोपी महिला के आवास पर कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला उस पर अपनी पत्नी को तलाक देने और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। पुलिस ने शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद और पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़