Mamta Banerjee ने राज्यपाल बोस से मुलाकात कर राज्य के बजट, अन्य मुद्दों पर चर्चा की

Mamta Banerjee
प्रतिरूप फोटो
ANI

बनर्जी ने इस घटना के संदर्भ में कहा, “मुझे दर्द हो रहा है, इसके बावजूद मैं बैठक के लिए आई हूं। हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई। मैं 26 जनवरी को फिर आऊंगी।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की। राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने अगले महीने राज्य विधानसभा के बजट सत्र सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

आज ही बनर्जी को उस वक्त माथे में चोट लग गई थी जब उनके वाहन ने एक अन्य वाहन से टक्कर टालने के लिये अचानक ब्रेक लगाया। बनर्जी ने इस घटना के संदर्भ में कहा, “मुझे दर्द हो रहा है, इसके बावजूद मैं बैठक के लिए आई हूं। हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई। मैं 26 जनवरी को फिर आऊंगी।”

बोस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नीत सरकार का राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर गतिरोध है। राज्य सरकार दावा करती रही है कि राज्यपाल द्वारा कुलपतियों की नियुक्ति अवैध थी क्योंकि उन्होंने शिक्षा विभाग से परामर्श नहीं किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़